पठारी। बुधवार की रात 9 बजे पठारी थाना अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बड़ोह में दो सगे भाइयों में पानी की मोटर चलाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई कासिम खान ने बड़े भाई दिलबहार खान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और अस्पताल पहुंचते पहुंचते दिलबहार खान की मौत हो गई । आरोपी कासिम खान हत्या करने के बाद फरार हो गया था लेकिन पठारी पुलिस की सक्रियता के कारण रात भर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया । थाना प्रभारी दीपक राठौर ने बताया कि कासिम खान और दिलबहार खान दोनों भाइयों का घर पास पास में है और पानी की मोटर चलाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की कासिम खान ने चाकू दिलबहार सिंह के सीने में घोप दिया दिलबहार खान को फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठारी ले जाया गया लेकिन वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । गुरुवार की सुबह आरोपी कासिम खान को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है ।