बैतूल। जिले के पेट्रोल पंप संचालक ने परिवार में जन्मी बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दस प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल देने का ऑफर शुरू किया है। जो अगले दो दिन चलेगा। पेट्रोल पर राहत की उम्मीद करते ग्राहकों को बैतूल के डीसी सर्विस स्टेशन पर पिछले दो दिनों से पेट्रोल की खरीद पर बड़ी राहत मिल रही है। सेनानी परिवार के इस पेट्रोल पंप पर ग्राहक एक्स्ट्रा पेट्रोल पा रहे है।
इसलिए दिया ऑफर
बैतूल के राजेंद्र सैनानी की मूक बधिर भतीजी शिखा ने पिछले 9 अक्टूबर को सुंदर कन्या को जन्म दिया है। घर मे सबसे लाडली शिखा झाबुआ में ब्याही है। उसके घर बेटी ने जन्म लिया तो सैनानी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां दुर्गा के पर्व नवरात्रि पर घर में आई, इस लाडली लक्ष्मी के जन्म से उत्साहित सैनानी परिवार ने अपनी खुशियों का इजहार करते हुए अपने पेट्रोल पंप पर यह अनोखा ऑफर दे दिया।
तीन दिन तक चलेगा ऑफर
बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए सैनानी परिवार ने अपने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को अपनी खुशी में शामिल करने के लिए 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा पेट्रोल देना शुरू किया है। अब 100 रुपए के पेट्रोल खरीदने पर 105 रुपए का पेट्रोल दिया जाएगा। इसके अलावा 100 रुपए से ज्यादा और पांच सौ रुपये तक 10 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल दिया जाएगा । सेनानी परिवार के पेट्रोल पंप पर जो ग्राहक पेट्रोल खरीद रहे हैं। वह भी खुश हैं। उन्हें एकस्ट्रा पेट्रोल मिल रहा है। पेट्रोल डलवाने के बाद ग्राहक सैनानी परिवार को पुत्री रत्न प्राप्ति की बधाई भी दे रहे हैं। पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी के मुताबिक हम बेटों के पैदा होने पर बहुत खुशियां मनाते हैं, लेकिन मेरे यहां भतीजी को पुत्री प्राप्त हुई है। इसी को लेकर हमने ग्राहकों से खुशी शेयर की है और 3 दिनों के लिए प्रतिदिन कुछ घंटों के लिए जो ग्राहक पेट्रोल खरीदेंगे उन्हें एकस्ट्रा पेट्रोल दिया जाएगा ।
इधर पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहक श्री राम यादव मानते है कि बेटी के जन्म पर खुशियां बांटने का यह अनोखा तरीका प्रेरणादायी है। जबकि एक अन्य ग्राहक जितेंद्र पेशवानी मानते है कि आग बरसाती कीमतों वाले पेट्रोल पर यह ऑफर भले ही कम दिनों का है। लेकिन राहत देता है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म पर ऐसा ऑफर वाकई काबिले तारीफ है।