नई दिल्ली। मुंडका इलाके में जलभराव और सड़क, नलियों को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक रोड़ पर चक्का जाम कर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया था जिसमें प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बीजेपी युवा नेता व दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता अरुण दराल पर मुंडका थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता अरुण दराल ने इसे दिल्ली सरकार की तानाशाही बताते हुए कहा की आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता सत्ता के नशे में चूर है और जनता की आवाज़ को दबाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाकर इस प्रकार के मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं।।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की मूलभूत सुविधाएं जैसे अच्छी सड़कें साफ-सुथरी गली और नालियां पीने का स्वच्छ जल और जनता से किए गए वायदे सरकार पूरा नहीं कर लेती तब तक वह इस प्रकार का आंदोलन जारी रखेंगे इसमें चाहे कितने भी मुकदमे लगे वह पीछे नहीं हटेंगे।।