नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिला की आईपीएस उप.पुलिस आयुक्त उषा रंगनानी ने कहा दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब महिला सिपाही भी किसी से कम नही लगातार अपराध रोकथाम को लेकर महिला स्टाफ ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
उषा रंगनानी ने कहा हमने समय-समय पर समीक्षा और निगरानी के परिणामस्वरूप प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित किया है। जिससे कानून व्यवस्था में काफ़ी सुधार हुआ है। हमारी एक महिला सिपाही झपटमारों से अकेले भीड़ जाती है जिससे यह प्रतीत हुवा की महिला भी अपराधियों को लगाम लगाने में पूरी तरह माहिर है जिसके शौर्य और साहस को लोगों ने सराहना की,हमनें महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपराध प्रभावित और संवेदनशील बीट क्षेत्रों में 46 महिला बीट कांस्टेबलों को तैनात किया था। इस पहल को "तेजस्विनी: उत्तर-पश्चिम जिले की महिला केंद्रित सुरक्षा और अधिकारिता पहल" के रूप में नामित किया था इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों और महिला वरिष्ठ नागरिकों की महिलाओं तक पहुंचना और उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना भी था। तीन महीने की यह पहल काफ़ी सफल रही है।
महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, यौन हमला, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, दहेज की मांग के लिए उत्पीड़न आदि को रोकने के लिए हमारी टीम जागरूकता अभियान भी चला रही है । जिसमें गैर सरकारी सामाजिक संगठन,कॉलेज,समूह आदि के साथ मिलकर हम काम कर रहें है।सामाजिक सुरक्षा के लिए हम आगे की रणनीति बना रहे है जिससे और बेहतर किया जा सके।