मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म गोरखा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय लिजेंड्री ऑफिसर मेजर ईयान कार्डोजो के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर सामने आते ही एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने इसमें नजर आ रही गलती का खुलासा किया है। आर्मी ऑफिसर द्वारा टोके जाने के बाद अक्षय कुमार ने उनका शुक्रिया अदा किया है।
रिटायर्ड ऑफिसर मानिक ने ट्विटर के जरिए गलत खुकरी (एक तरह का धारदार हथियार) इस्तेमाल किए जाने की जानकारी देते हुए लिखा है, 'डियर अक्षय कुमार जी, एक एक्स गोरखा ऑफिसर होने के नाते ये फिल्म बनाने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि, डिटेल महत्व रखती हैं। प्लीज सही खुकरी इस्तेमाल करिए जिसकी दूसरी तरफ धार होती है। ये तलवार नहीं हैं। खुकरी अंदर की तरफ झुकी होती है। उदाहरण के लिए तस्वीर डाल रहा हूं।'