मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच समेत बैटिंग और फील्डिंग कोच की नियुक्ति के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। BCCI ने भारतीय पुरुष टीम और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के कई प्रमुख पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बोर्ड ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
BCCI के विज्ञापन के मुताबिक हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल दो सालों के लिए होगा। बोर्ड ने आवेदनकर्ताओं के लिए कई तरह की शर्तें भी रखी है। शर्तों के अनुसार- हेड कोच के आवेदक को कम से कम 30 टेस्ट या वनडे मैचों का अनुभव हो या फिर वह ICC के पूर्ण सदस्य देश की राष्ट्रीय टीम का दो साल तक कोच रहा हो या वह किसी भी एसोसिएट टीम या IPL या अन्य विदेशी लीग या फर्स्ट क्लास टीम का 3 साल तक कोच रहा हो। इसके अलावा वह BCCI की ओर से लेवल-3 कोचिंग सर्टिफिकेट हासिल कर चुका हो। साथ ही आवेदक की उम्र भी 60 साल से कम की होनी चाहिए।