मुंबई। पिछले काफी समय से क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर लगातार चर्चा चल रही है कि क्या अगले IPL में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में बने रहेंगे या नहीं, लेकिन अब CSK के अधिकारियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगले सीजन में भी कैप्टन कूल चेन्नई के लिए ही खेलते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि नीलामी में पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल टीम के कप्तान को रिटेन करने के लिए किया जाएगा।
CSK के ऑफिशियल ने ANI से कहा- रिटेंशन होगा ये सच है, लेकिन कितना रिटेंशन करेंगे, ये फिलहाल तय नहीं है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो रिटेंशन की प्रक्रिया एमएस धोनी के लिए मायने नहीं रखती। उनके केस में वो सेकेंडरी चीज होगी। हम उनके लिए अपना पहला रिटेंशन कार्ड प्रयोग करेंगे। जहाज को अपने कैप्टन की जरूरत है और ये इस बात का भी प्रमाण है कि वो अगले साल खेलेंगे।