भोपाल। महिला अपराधों में कमी लाने, शोषण रोकने जैसे मुद्दों के साथ ही समाज में आ रहे बदलावों के बावजूद परिवारों को बचाए रखने पर उपनिरीक्षक से लेकर डीएसपी तक दो दर्जन से ज्यादा महिला पुलिस अधिकारियों का विंड एंड वेव्ज में गेट टू गेदर हुआ। इसमें सुनीता कार्नेलियस, साधना सिंह, शहनाज खान, सुनीता तिवारी, उषा धाकड़, दीपा, चांदनी, अर्चना, मनीषा, राधा पांडे, नीलम पटवा, रीना सिंह, सोफिया कुरैशी आदि शामिल रहे।
शोषण और उत्पीड़न रोकने पर महिला पुलिस अधिकारियो ंने किया विचार
नवंबर 21, 2022
0
Tags