राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में तय किया गया
भोपाल। देशभर के पेंशनर्स 7 और 8 दिसंबर को दिल्ली का घेराव करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 4 नवंबर 2022 के फैसले के विरोध में रिव्यू पिटीशन भी दायर की जाएगी।
यह निर्णय सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति एवं निवृत्त कर्मचारी 1995 राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए। इस बारे में श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि ईपीएफ के पेंशन भोगी 7 एवं 8 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान एवं जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के परिपेक्ष में ईपीएफओ भोपाल द्वारा1 नवंबर 2014 के पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को हायर पेंशन से वंचित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में तय किया गया कि समिति का प्रतिनिधिमंडल इपीएफ कमिश्नर भोपाल से मिलकर चर्चा करेगा । बैठक को भीमराव डोंगरे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएन पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर परसाई राष्ट्रीय महासचिव, वीरेंद्र कुमार शर्मा बैंक यूनियन, यशवंत पुरोहित केंद्रीय कर्मचारी नेता, अनिल बाजपेई, डॉ एके निगम, पीके परिहार, सीएस शर्मा राजगढ़, ओम प्रकाश शर्मा विदिशा, महेश चंद्र उपाध्याय सीहोर, हीरालाल मालवीय होशंगाबाद, नारायण प्रजापति बाड़ी, गणेश दत्त जोशी, भुवनेश पटेल, रमेश राठौर, महेंद्र शर्मा, गजेंद्र कोठारी, उषा मालवीय, ममता संतानी आदि ने संबोधित किया।