बेगमगंज। सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम में मानव सेवा समिति द्वारा पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए संकल्प दिलाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मां सरस्वती , ओम,भारत माता की पूजन अर्चन से किया गया। अतिथि के रुप में उपस्थित ऋषि राज शर्मा द्वारा भैया बहनों को संकल्प दिलाया गया कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे, सामान लाने ले जाने के लिए कपड़े की थैली का उपयोग करेंगे । इस अवसर पर उपस्थित प्रदीप सोनी , संतोष जैन कडंया, रमेश भार्गव द्वारा सभी को मार्गदर्शित किया इस तरह से हम महत्वपूर्ण सामान मोबाइल ,पेन का उपयोग करते हैं उसी तरह सामान लाने ले जाने के लिए अपने साथ कपड़े का थैला अवश्य रखें । कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ रेखा राठौर द्वारा भी भैया बहिन को पालीथीन के दुष्परिणाम भूमि में खुला छोडने पर भूमि की उर्वरक शक्ति का क्षरण होना, प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण जोकि पालीथीन है को त्रिस्कृत कर कपड़े के थैले का उपयोग के लिए मार्गदर्शित किया। कक्षा दश्म ओर द्वदशी के लिए परीक्षा पर चर्चा कर भय मुक्त होकर परीक्षा के लिए जागृत किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने दिलाया संकल्प
फ़रवरी 20, 2023
0