Type Here to Get Search Results !

स्व सहायता समूह संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

चूल्हा बंद आंदोलन की की शुरुआत

बेगमगंज। प्रांतीय स्व सहायता समूह संघ के आव्हान पर स्थानीय संघ द्वारा चूल्हा बंद आंदोलन की शुरुआत करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंप कर 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है।

स्व सहायता समूह संघ ज्ञापन सौंपते हुए

ज्ञापन में बताया गया है कि आंगनबाड़ी पोषण आहार एवं नाश्ता बनाने की राशि 7-8 रुपए की जगह महंगाई के इस दौर में 15 रुपए प्रति छात्र करने, प्राथमिक शाला में व्यय राशि पौने छह: से बढाकर दस रुपए एवं माध्यामिक शाला में 8.17 से बढाकर पन्द्रह रुपए प्रति छात्र किए जाने, रसोइयों की मानदेय राशि दो हजार  रुपए से बढ़ाकर 6 हजार रुपए करने, समूह संचालक, अध्यक्ष,  सचिव बीमा पा़च लाख रुपए किए जाने एवं साँझा चूल्हा के अन्तर्गत व्यय राशि एवं खाद्यान नाम मात्र का दिया जाता है ठेका प्रथा में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उसमें सुधार करने आदि मांगे करते हुए बताया गया है कि रसोइया बहिनें दिन भर आँखे फोड़ती है उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती है।

ज्ञापन ज्ञापन से पूर्व सभी महिलाएं जनपद परिसर में एकत्रित हुई वहां से जुलूस की शक्ल में नारे लगाती कि कम है पैसा कम है दाना कहां से दे बच्चो को खाना । दो हजार में दम नहीं। 6000 से कम नहीं, मामा हमरी सुनलो खबर अब हमसे नही सबर , जैसे नारे लगाकर अपनी समस्याओं और अपनी आवाज को लोगो तक पहुंचाया तथा तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से भोपाल संभाग प्रभारी भूरीबाई, जिला सचिव   राजमणी बाई, जिला प्रभारी सेवंती बाई, ब्लॉक अध्यक्ष फूला बाई, मोनी बाई रैकवार, अंगूरी बाई, सीमा बाई, माया रानी, माया सिंह, शायद अनेकों स्व सहायता समूह की महिलाएं पुरुष शामिल थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.