आज जिले भर में सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या का दुर्लभ संयोग एक साथ पड़ने पर नर्मदा नदी के किनारों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जा रही है एवं इस अद्भुत संयोग पर नर्मदा स्नान करने का विशेष महत्व है।
इसी क्रम गाडरवारा से उदयपुरा की ओर आ रही कुचबंदिया ट्रेवल्स की बस बोरास और उदयपुरा के बीच कृषि उपज मंडी के पास पलट गई ।बस में 40 से अधिक श्रद्धालु सवार थे जिन्हें सभी को चोटे आई हैं ।उदयपुरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची एवं 108 एंबुलेंस एवं निजी वाहनों के द्वारा सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है ।
बस पलटने के कारण रोड पर जाम की स्थिति बन गई तथा दोनों और हजारों श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों में समाचार लिखे जाने तक फसे हुए थे।