जनपद पंचायत में लगभग 21 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले पार्क का किया भूमिपूजन
बेगमगंज। क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह द्वारा सोमवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में लगभग 21 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत में निर्माण होने वाले पार्क का भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह, विशेष अतिथि कलेक्टर अरविंद दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह लोधी, नत्थू सिंह बड़े भैया, बृजेंद्र सिंह बड़ेदा, जगदीश लोधी, भगवान सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन किया।
क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने जनप्रतिनिधि एवं सचिव, रोजगार सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ ही सिलवानी विधानसभा में भी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा, जिसमें विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन किया जाएगा।
![]() |
क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधि एवं सचिव एवं रोजगार सहायकों को संबोधित करते हुए का |
आज जनपद पंचायत के सभा कक्ष से विकास पर्व का शुभारंभ किया गया है। विकास पर्व का उद्देश्य विभिन्न निर्माण कार्यो, विकास कार्यो तथा सरकार की जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं को प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की बड़ी गरिमा होती है। मैं पंच रहा, सरपंच भी रहा, विधायक भी रहा, सांसद भी रहा लेकिन जनता से निर्वाचित होकर जनता की जो अपेक्षाएं होती हैं उन अपेक्षाओं पर खरा उतरना बहुत कठिन कार्य होता है। आधी रात को कोई बीमार हो जाए वहां भी हमको जाना पड़ता है फिर हम यह नहीं कह सकते कि शाम हो गई। खाना खा रहे हैं, विश्राम कर रहे हैं, हम 24 घंटे जनता की सेवा करते हैं। जब सेवा करते हैं जनता का आशीर्वाद मिलता है और गांव का नगर का विकास होता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अनेक योजनाएं चलाईं जा रही हैं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, सीखो-कमाओ योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार, समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए काम रही हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि रायसेन सहित पूरे प्रदेश में शासन द्वारा 16 जुलाई से विकास पर्व प्रारंभ किया गया है, जो 14 अगस्त तक मनाया जाएगा। शासन का उद्देश्य है कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहीमूलक योजनाएं हैं वह आमजन तक पहुंचे। शासन द्वारा पहले जनसेवा अभियान चलाया गया, विकास यात्राएं निकाली गईं, फिर जनसेवा अभियान- 2 शुरू हुआ। इसके अतिरिक्त जिले में शासन की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सचिवों की समस्याएं सुनी एवं निराकरण हेतु कलेक्टर रायसेन को निर्देशित किया। अवसर पर सीईओ आशीष जोशी सहित सरपंच, सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।