भोपाल
भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री
बाबूलाल गौर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
ने कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।
दिग्विजय के ऑफर पर बाबूलाल गौर ने विचार करने की बात कही है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का कहना है कि उन्होंने दिग्विजय से
सिर्फ इतना ही कहा है कि वे विचार करेंगे। इस बारे में अब तक कोई फैसला
नहीं लिया है। गौर के मुताबिक दिग्विजय 18 जनवरी को उनके घर भोजन करने आए
थे, उस दौरान मुझसे कहा कि भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर चुुनाव लड़ें।
मैने उनसे इतना ही कहा है कि मैं इस बारे में विचार करूंगा। विधानसभा चुनाव
के बाद भी दिग्विजय सिंह बाबूलाल गौर के घर भोजन करने पहुंचे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री गौर को दिग्विजय का ऑफर; कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से लड़ें लोकसभा चुनाव
जनवरी 24, 2019
0
Tags
