बेगमगंज। नगर को देश में स्वच्छता के लिए प्रथम स्थान पर लाने की कवायद जारी है। आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ सर्वेक्षण अनुरूप बनाए रखने के लिए स्वच्छता नोडल अधिकारी साकेत भार्गव , स्वच्छता दरोगा दिनेश सपेरे , स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रदीप सोनी एवं स्वच्छ भारत मिशन सहयोगी संस्था टीम प्रांजल से केशव सिंह चौहान द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्थित शौचालयों का औचक निरीक्षण जाने के पश्चात केयरट्रैकर को शौचालय में स्वच्छता के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहां की सार्वजनिक शौचालय में किसी प्रकार की भी गंदगी नहीं होना चाहिए क्योंकि देश में बेगमगंज को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने के लिए विशेष अभियान चल रहा है।
![]() |
नया बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए टीम |
उस अभियान के दौरान साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए नगर पालिका परिषद का प्रशासनिक अमला विशेष ध्यान दे रहा है । इसीलिए शौचालय में 3 समय विशेष सफाई कराई जाए और फिनाइल डालने एवं उससे पोंछा लगवाकर सफाई कराते रहने की तत्काल व्यवस्था लागू की जाए ।
स्वच्छ भारत मिशन सहयोगी संस्था प्रेम प्रांजल के लीडर केशव सिंह चौहान ने नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान की प्रशंसा के साथ शौचालयों को भी चकाचक रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।