कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु के निर्देश पर हेमलेट को लेकर मंगलवार से छेड़ा गया अभियान गुरूवार को भी जारी रहा। पिछले तीन दिनों में 400 से भी अधिक बिना हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहनों के चालान बनाकर 50 हजार रूपये से भी अधिक की वसूली की जा चुकी है।
![]() |
कार्रवाई करता यातायात अमला |
उधर इस अभियान के चलते बाजार में हेमलेट की बिक्री भी बढ़ गई है। मंगलवार को आरआई एवं यातायात प्रभारी कन्हैयालाल मीणा के नेतृत्व में यातायात अमले द्वारा अभियान चलाकर 187 वाहन चालकों के चालान बनाए गए थे और 21 हजार 400 रूपये की वसूली की गई थी। वहीं दूसरे दिन 225 चालान बनाकर 32 हजार 800 रूपये की वसूली की गई। तीसरे दिन भी यह अभियान जारी रहा और लगभग 100 से भी अधिक चालान बनाए गए। गुरूवार को भी यातायात अमले ने कलेक्टोरेट के मेन गेट के बाहर खड़े रहकर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों के चालान बनाए। कलेक्टोरेट के समीप एवं डीआरपी लाईन तिराहे के समीप हेमलेट बेचे जा रहे है। हेलमेट बेचने वाले हेमंत सोनी ने बताया कि मंगलवार से इनकी बिक्री बढ़ गई है। अच्छी बिक्री के चलते सभी हेलमेट बिकने पर उन्होंने इंदौर से और ज्यादा हेलमेट मंगवाकर रख लिए है।