![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी जलीया पिता बाबू बबेरीया |
पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार
दिसंबर 04, 2014
0
रेलिक रिपोर्टर, पिटोल/झाबुआ.
पिटोल
पुलिस ने वर्ष 2012 में पिटोल बायपास पर 1 लाख 53 हजार की नगदी लूट एवं
राणापुर से एक बोलेरो वाहन लूट के आरोपी जलीया पिता बाबू बबेरीया 20 वर्ष
निवासी कोटडा को बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर छोटी पिटोल में धरदबोचा।
जलीया ने अपने साथियों के नाम बताए जिसमें रमण, अनसीग, मुकेश, तानू,
प्रेमसिंग, बकुल निवासी खेडी एवं दिवान, सुनिल, निवासी भांडाखेडा ने मिलकर
घटना को अंजाम दिया था। जलिया ने दूसरी घटना 13 नवंबर 2014 को बिमलेश
कुशवाह के साथ 10,500 रूपये एवं एटीएम कार्ड लूटा था। जलीया को गिरफ्तार
करने में उप निरीक्षक एमएल भाटी, प्रधान आरक्षक नीरज सागर, आरक्षक मांगीलाल
गणावा, जितेन्द्र सांकला की भूमिका रही।
Tags