एक बार फिर पैपराजी से भिड़ीं तापसी पन्नू
जनवरी 10, 2023
0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों से ज्यादा पैपराजी को लेकर अपने रवैये के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। उन्हें कई बार फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए देखा गया है। अब एक बार फिर उन्होंने पैपराजी को तेवर दिखाए, जिसके बाद वो फिर से निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में तापसी मुंबई के जुहू इलाके में नजर आईं। इस दौरान उनके हाथों में बैग नजर आ रहे थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे ग्रॉसरी या घर का कोई सामान लेने गई थीं। जब तापसी अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं, तब पैपराजी उनकी फोटो लेने के लिए आगे बढ़े। लेकिन उनके साथ एक्ट्रेस का बेहद रूखा व्यवहार देखने को मिला। तापसी दूर से ही उन्हें यह कहते हुए कार की ओर बढ़ीं कि,'आराम से, लग जाएगी तो कहोगे कि एक्ट्रेस की वजह से लग गई।' इसके बाद वे कार में बैठकर वहां से चली गईं।
