किसान को 15 लाख की चपत लगाने का मामला
बेगमगंज। बस स्टैंड के करीब पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने शैलेश किराना स्टोर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी से 15 लाख रुपए गायब किए जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। किसान द्वारा बेटी की शादी के लिए निकाले गए 15 लाख रुपए अज्ञात आरोपी लेकर भाग गए थे । घटना के बाद से ही रायसेन और सागर की पुलिस उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि यह राशि सागर के कडियासांसी गांव के बदमाश लेकर भागे हैं। तब से ही पुलिस लगातार दबिश डाल रही थी। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहबाल ने सागर एसपी से बातचीत करके उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई थी। बेगमगंज के सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा ने बोड़ा थाना प्रभारी संदीप मीणा के माध्यम से गांव जाकर दबाव बनाया, तो पुलिस 12 लाख 30 हजार की राशि बरामद करने में कामयाब हो गई है। पुलिस की दबिश डालने पर आरोपी गांव से राशि लेकर भाग खड़े हुए। एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि आरोपी अरुण पुत्र उमेश सांसी 24 साल एवं शुभम पिता कुंदन सांसी 25 वर्ष निवासी ग्राम कड़ियासांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ कड़ियासासी जोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर दोनों जाते देखे गए, जो हाथ में कपड़े का थैला लिए हुए थे। जिनका पीछा किया । आरोपी कड़ियासासी गांव की तरफ कच्चे रास्ते से भागे । पुलिस को पीछे आते देख रुपयों से भरा बैग फेंक दिया। जिसे चेक करने पर बैग में 12 लाख 30 हजार रुपए रखे मिले, जो समक्ष गवाहों के जब्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी राजकुमार राय की बेटी के विवाह के लिए अपनी जमा पूंजी स्टेट बैंक में जमा कर रखी थी दोपहर में वह बैंक गए और बैंक से 15 लाख रुपए निकालकर एक बैग में रखकर वे अपनी बोलेरो गाड़ी से रवाना हुए और पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी की और रुपयों से भरा बैग गाड़ी के अंदर ही रख दिया गाड़ी लॉक करके वह शैलेश किराना स्टोर पर गए और और दुकान मालिक से 50 हजार रुपए देने का कहा दुकानदार ने घर के अंदर से पैसे ला कर दिए वह पैसे गिनने लगे इसी बीच उनकी नजर गाड़ी से हट गई और इसी समय का फायदा उठाते हुए बाइक से आए 2 लोगों में से एक ने डुप्लीकेट चाबी से आगे का गेट खोलकर बैग उठाया और रफूचक्कर हो गए। जब वह रुपए गिन कर गाड़ी के पास गए तो उनका बैग गायब था। यह देखकर वह हक्का-बक्का रह गए लोग एकत्रित हो गए । व्यापारी ने तुरंत पुलिस को फोन लगाया थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन पुलिस बल के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों तरफ नाकेबंदी व घेराबंदी शुरु कर दी है सूचना पर एडिशनल एसपी अमृत मीणा भी बेगमगंज पहुंचे और घटनास्थल सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे हैं वही बैंक की फुटेज भी खंगाले गए हैं जिसमें 4 लोग दो मोटर साइकिल से रैकी करते नजर आए हैं। जिसमें से 2 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस संबंध में एडिशनल एसपी अमृत मीणा का कहना है कि आरोपियों को भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा उनकी तलाश जारी है।