मुंबई। बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली बीबर पर बुरी तरह टूट पड़ी हैं। दरअसल जस्टिन और हैली ने रोजा रखने के कॉन्सेप्ट को बकवास बता दिया था। उनका कहना है कि फास्ट रखने से बॉडी को न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता है।
उनकी इसी बात पर गौहर खान बरस पड़ीं। उन्होंने कहा कि जस्टिन और हैली की ये बात साबित करती है कि वो कितने मूर्ख हैं। गौहर का कहना है कि फास्ट रखने के पीछे साइंस होता है, ये बात शायद जस्टिन और हैली को पता नहीं है।
जस्टिन बीबर और हैली बीबर हाल ही में हिजाब मॉर्डन नाम से एक इंस्टाग्राम पेज पर रोजे को लेकर बात कर रहे थे। जस्टिन ने कहा, 'मैंने कभी फास्ट नहीं रखा है। मुझे लगता है कि हमारी बॉडी को सही से काम करने के लिए न्यूट्रिशन की जरूरत होती है।'
