Type Here to Get Search Results !

श्रीयुतअवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा को बुन्देलखण्ड के गौरवशाली रत्न से देवआस्था पुस्तकालय मे सम्मानित किया

टीकमगढ़। देवआस्था पुस्तकालय टीकमगढ़ मे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ सयोजका श्रीमती प्रियंका पवनघुवारा ने विज्ञप्ति मे बताया कि  लौह पुरुष स्व.कपूरचन्द्रघुवारा पूर्व विधायक के आशीर्वाद से संचालित पुस्तकालय मे श्रीयुत अवधेश प्रताप सिंह जी प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा का आत्मीय सम्मान बुन्देलखण्ड के गौरवशाली रत्न से सम्मानित किया गया गोरतलब है कि बुन्देलखण्ड कि भूमि मे जन्म लेकर अवधेश प्रताप सिंह जी ने आज सम्पूर्ण जगत मे बुन्देलखण्ड की भूमि का नाम रोशन किया है वर्तमान मे प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण पद पर है साथ ही आपने मई 2000 मे "राष्ट्रपति एवं संसदीय शासन प्रणाली एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान विषयक" संयुक्त राज्य अमेरिका ( इंडियाना राज्य,न्यूयार्क डी.सी. कनाडा ) अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त अध्ययन विनिमय समूह में व्याख्यान दिया, एवं 2011में माउंटआबू मे प्रशासकों,अधिकारियों व व्यवस्थापकों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "जीवन मे मूल्यों का महत्व" विषय पर आलेख वाचन किया साथ ही आपको योग में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित अनेकों सम्मान पुरस्कार दिऐ गये जो अभिवादनीय हैं, आपके टीकमगढ़ प्रवास के अवसर पर देव आस्था पुस्तकालय गौरव का अनुभव कर रही है सतत् यशस्वी सक्रियता की शुभभावनाओं के साथ उक्त अवसर पर .प.राजेन्द्र चँदावली, राजकुमार पठा ,बी.डी.यादव,गोपालदास कडा ,ओ.पी. अहिरवार, महेन्द्र पठा संतोष कठैल, सुभाष जैन सेठी ,एड.डी.पी.यादव,  सजंय शीलू यादव,डा.मुकेशयादव,जग्गी यादव, दूध लाल यादव, वीरेंद्र यादव, गोविन्द दास यादव ,सोनूयादव, विजय यादव , राम सिहं यादव, उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक पवनघुवारा 'भूमिपुत्र' (बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज को लेकर सतत् संघर्षरत कार्यकर्ता) ने सभी का आत्मीय आभार व्यक्त किया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.