अपने मामा की लड़की का अपहरण कर पांच माह तक दो सगे भाईयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मौका पाकर चंगुल से भाग निकली युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी भाईयों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर, आरोपी अपने आपको बेकसूर बताते हुए अपनी मां के नाम से दर्ज जमीन में हिस्सा मांगने के कारण झूठा फंसाना बता रहे है।

घटना की रिपोर्ट करने अपने पिता एवं पति घनश्याम सेन के साथ थाना बेगमगंज पहुंची और घटना का वृतांत बताते हुए अपनी बुआ के दोनों पुत्रों मनोज कुमार 22 वर्ष एवं अजय कुमार 20 वर्ष पिता रमेश कुमार सेन, निवासी वार्ड नंबर 70, कृषक कालोनी, करोद चौराहा, भोपाल के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी एनके नाहर दल बल के सहित भोपाल पहुंचे और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर बेगमगंज ले आए।
आरोपी दोनों भाईयों मनोज सेन एवं अजय सेन का कहना है कि उनके नाना नानी की बेगमगंज तहसील के ग्राम बांसादेही में 18 एकड़ पैतृक भूमि है, जो संयुक्त खाते में उनके मामा मिटठूलाल सेन, हल्के सेन, मंगल सेन एवं मौसी रूप्पी बाई, भूरी बाई और उनकी मां रामप्यारी बाई के नाम से है। इसी में से अपनी मां के हिस्से की जमीन मांगने पर उनके ऊपर मामा ने अपनी 20 वर्षीय विवाहित पुत्री, जिसका विदिशा निवासी घनश्याम सेन से तीन वर्ष पूर्व विवाह हो चुका है से झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया, ताकि हम अपना हक नहीं मांग सके।
थाना प्रभारी एनके नाहर ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 अक्टूबर 12 को हुई थी। पांच माह बाद आकर युवती ने जो घटना बताई उसके आधार पर उसकी बुआ के लड़के मनोज सेन, अजय सेन के विरूद्ध धारा 344, 366, 376, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।