त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में 13 जनवरी को मतदान होगा। जिसमें पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यों हेतु मतदान किया जावेगा।
 पेटलावद विकासखंड 77 में से बामनिया, रामपुरिया एवं मुलथानियां तीन ग्राम पंचायतों के मतदाता ग्राम पंचायत की समयावधि पूर्ण नहीं होने से मात्र जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचन करेगें। निर्वाचन के पूर्व 12 जनवरी को पुलिस ने दल बल के साथ फ्लेग मार्च भी निकाला। इसमें थाना प्रभारी शिवजीतसिंह, चौकी प्रभारी बीएल मेडा ने पुलिस बल, व्रज वाहन, ब्लेक कमांडो के साथ सम्मिलित थे।
पेटलावद विकासखंड 77 में से बामनिया, रामपुरिया एवं मुलथानियां तीन ग्राम पंचायतों के मतदाता ग्राम पंचायत की समयावधि पूर्ण नहीं होने से मात्र जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचन करेगें। निर्वाचन के पूर्व 12 जनवरी को पुलिस ने दल बल के साथ फ्लेग मार्च भी निकाला। इसमें थाना प्रभारी शिवजीतसिंह, चौकी प्रभारी बीएल मेडा ने पुलिस बल, व्रज वाहन, ब्लेक कमांडो के साथ सम्मिलित थे।6 बूथों पर होगा मतदान
ग्राम पंचायत बामनिया के सचिव राजेन्द्रसिंह रेड्डी ने बताया की बामनिया ग्राम पंचायत के कुल 3721 मतदाता जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। बामनिया में कुल 6 बूथ बनाए गए है जिसमें दो बूथ शा. बालक उमावि, तीन बूथ शा. कन्या उमावि में एवं एक बूथ बालक प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
