मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सपरिवार चौपड़ से अचानक अपने गृहग्राम जैत पहुंचे। उनके साथ अमेरिका के न्यूजर्सी में उच्च शिक्षा के लिए जा रहे छोटे पुत्र कुनाल सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान थे।
चौपड़ से गृह ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री ने की कुलदेवी और नर्मदा की पूजा कर लिया आर्शीवादमुख्यमंत्री ने जैत पहुंचने के बाद यहां पर अपने पुत्र के उज्जवल भविष्य के लिए सपरिवार अपनी कुल देवी की विशेष पूजा-अर्चना की। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सपरिवार ग्राम के चबूतरे पर विराजी इलाही देवी मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद अपने परिवार के सदस्यों के द्धारा निर्मित हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री सपरिवार इसके बाद नर्मदा के घाट पहुंचे और मां नर्मदा की पूजा की। इसके बाद अपने पुराने पैतृक मकान में पहुंचकर अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होने पर पहले तो अपनी विधान सभा के अंतर्गत निर्विरोध जीते सरपंचों को बधाई दी। बाद में बताया कि, उन्होने सारे प्रदेश की भलाई और कल्याण के लिए अपनी कुल देवी से कामना की है।