सिमरा गांव के पास घटित हुई वारदात
पलेरा। सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों ने नागरिकों की नींद उड़ा दी है। लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं को लेकर नागरिकों में चिंता देखी जा रही है। ऐसा ही दर्दनाक हादसा बीते बुधवार को सिमरा गांव के पास अंधे मोड़ पर सामने आया जहां जतारा रोड से आ रही अल्टो 800 गाड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी से आमने सामने टकरा गई। इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची भीड़ ने घायलों की मदद करते हुए तत्काल घटना की सूचना पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंची पलेरा, बम्होरीकलां एवं कनेरा थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर पीएम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि दिवाकर विश्वास पिता चितरंजन विश्वास उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बूदौर थाना पलेरा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य घायल विजेंद्र विश्वकर्मा, दीना प्रजापति को जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ रेफर किया गया है, वही एक गंभीर रूप से घायल चंदन विश्वास को झांसी रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि एमपी 15 ए 2470 अल्टो 800 वाहन समेत दोपहिया वाहनों को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है।