भगवान भोलेनाथ से मांगा छिंदवाड़ा का भविष्य सुरक्षित रहे, छिंदवाड़ा का नाम देश भर में रोशन हो
छिंदवाड़ा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने अपने तीन दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास के तीसरे दिन बुधवार सुबह 9.30 बजे स्थानीय पातालेश्वर धाम पहुंचे। भगवान शंकर के चरणों में माथा टेका और सर्वकल्याण की कामना की। नेताद्वय ने स्थानीय पातालेश्वर धाम में भगवान श्री भोलेनाथ का विधि विधान से काशी बनारस से आए विद्वान आचार्यों के सानिध्य में रुद्राभिषेक किया। कमलनाथ व नकुलनाथ की मौजूदगी में काशी बनारस के विद्वान आचार्यों द्वारा अखंड रामायण पाठ का परायण प्रारंभ किया गया। पूजा अर्चना कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने मंदिर की परिक्रमा की।
रुद्राभिषेक के पश्चात मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मीडिया ने सवाल किया कि उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से क्या मांगा, सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा का भविष्य सुरक्षित रहे, छिंदवाड़ा का नाम देश भर में रोशन हो।