Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री चौहान ने दीपांजलि क्रिएशन्स संस्था के प्रतिनिधियों के साथ लगाए पौधे

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सृजन, कला और गो-वंश के संरक्षण को समर्पित संस्था दीपांजलि क्रिएशन्स के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार, विलायती इमली (जंगल जलेबी) और पिथोरिया के पौधे लगाए।

संस्था गाय के गोबर से ज्वेलरी बनाने और हैण्डीक्राफ्ट को प्रोत्साहित करने में सक्रिय है। संस्था को इको फ्रेंडली गतिविधियों तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। संस्था की सुश्री नीतादीप वाजपेयी, सुश्री दीपांशी वाजपेयी, श्री दीपांश वाजपेयी, श्री डी.एन. वाजपेयी तथा श्रीमती मालती वाजपेयी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल, टी.वी-24 की एंकर तथा पत्रकार सुश्री कृतिका मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्री अनिल पाठक, श्रीमती ममता पाठक और श्री विकास जैन भी साथ थे। भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री अभिषेक सिंह, अजय सिंह ठाकुर, निर्मल पटेल, सोनी सिंह और विकल्प दुबे ने भी पौधे लगाए। शाजापुर जिले के कालापीपल की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सुनीता शर्मा, सुश्री नेहा सिसोदिया तथा सुसनेर आगर-मालवा के श्री राधेश्याम यादव और श्री सज्जन सिंह कलारिया ने भी पौध-रोपण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.