Type Here to Get Search Results !

बहाली के लिए प्रदेशभर से जुटे हजारों किसान मित्र ओर दीदी

कांग्रेस सरकार ने निकाला था, भाजपा ने किया था बहाली का वाद

भोपाल। प्रदेशभर से हजारों की तादाद में किसान मित्र दीदी जुटे और बहाली की मांग की। इनको पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार ने सेवा से बाहर कर दिया था, जिनको सरकार बनने पर बहाल करने की गारंटी भाजपा ने दी थी। 

इस बारे में नीलम पार्क में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान मित्र दीदी मजदूर संघ के अध्यक्ष बृजराज डंडौतिया ने कहा कि आत्मा परियोजना के तहत कृषि विभाग में 10 से 12 वर्षो से कार्य कर रहे थे, परंतु कमलनाथ सरकार  ने 27 हजार किसान मित्र और दीदी को भाजापा एवं संघ को एजेट बताकर 31 दिसंबर 2019 को निकाल दिया था। तब भाजपा ने भरोसा दिलाया था कि सरकार बनते ही बहाली की घोषणा की थी, लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बने 3 वर्ष होने को हें, फिर भी बहाली नही की जा रही है। इनको महज 6 हजार रुपए साल का मानदेय मिलता था, जिससे किसी तरह परिवार चलाते थे। वहीं दस साल से ज्यादा यही काम करने से दूसरी नौकरी के लिए ओवर ऐज हो गए है, ऐसे में उनकी बहाली की जाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.