आठनेर। आठनेर बैतूल रोड पर स्थित ताप्ती नदी में 27 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मांडवी निवासी संदीप उर्फ गोलू पिता हेमराज उर्फ़ हेमू भरतपुर साहू के रूप में की गई। कोलगांव कोटवार मारुति वामनकर ने बताया कि युवक मांडवी की सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति की प्रतिमा विसर्जित करने ताप्ती नदी अपने साथियों के साथ गया हुआ था। आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, दिनेश धुर्वे एसएसआई, संतोष चौधरी एसएसआई, महिला आरक्षक श्वेता सहित आधे दर्जन से अधिक पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे, तभी किसी युवक ने आकर आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को सूचना दी की शवदाह वाले टीन शेड के पास एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने पुलिस बल को लेकर घटनास्थल के पास गए जहां युवक की पहचान मांडवी निवासी गोलू उर्फ हेमराज के रूप में कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।कोलगांव कोटवार मारुति वामनकर ने बताया कि घटना 2 बजे की है। थाना क्षेत्र बैतूल बाजार में आता है। मांडवी के ग्रामीणजनो ने बताया कि मृतक अविवाहित था एवं हमाली का कार्य करता था।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए युवक की डूबने से मौत
अक्टूबर 04, 2025
0
Tags