स्काटलैंड की पुलिस से तेज होने का दम भरने वाली पुलिस ने डॉन रवि पुजारी की बीबी और बेटे को पकड़ने के चक्कर में ऐसी गलती की दी कि, अब लेने के देने पड़ रहे हैं।

यह महिला अपने पति और बेटे के साथ अबू धाबी जा रही थी, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया। इस महिला का नाम डॉन रवि पुजारी की बीबी के नाम पदमा से मिल रहा था और उसके बेटे का नाम भी पुजारी के बेटे से मिल रहा था। वर्ष 2013 में पुलिस ने रवि पुजारी और उसकी बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुजारी की बीबी पर फर्जी पासपोर्ट के इस्तेमाल का भी केस चल रहा है। पुलिस को आशंका है कि डॉन की बीबी पद्मा ने प्लास्टिक सर्जरी के जरिए चेहरा बदल लिया है।
पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करेगी पीड़िता
एक आंग्ल दैनिक के अनुसार मंगलौर पुलिस के कमिश्नर आर हितेंद्र ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉन की बीबी फर्जी पहचान पत्र के जरिए यात्रा कर रही है। हालांकि पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला कोई और है इसलिए उसे रिहा कर दिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह करीब 10 साल से मंगलौर नहीं आई। वह अपने परिवार के साथ बोरीवली में रहती है और पेशे से टीचर है। पुलिस के इस कारनामे से नाराज महिला ने अब हर्जाने का केस करने की चेतावनी दी है।