दोस्त की दगाबाजी से एक युवक की बहन की शादी में रोडा अटक गया। जमीन का इकरारनामा कर नौ लाख की रकम बहन की शादी के लिए घर आ रहा था, उसे उसके साथ मौजूद दो दोस्तों ने मिलकर छीन लिया। इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। फरियादी मलकीत का कहना है कि रकम न मिल पाने के कारण उसकी बहन की शादी नहीं हो पाएगी और ऐसा हुआ तो उसके सामने आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
