नगर के पक्का फाटक रोड पर नपा की जल सभापति प्रीती राजेश घोषी के मकान के ठीक सामने बिजली के नंगे तारों में गिलहरी के उलझ जाने से फाल्ट हुआ और विद्युत तार टूटकर केबल पर गिरे, जिससे अफरा तफरी मच गई। कई महिलाएं व पुरूष करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गए।

पांच घंटे से ज्यादा समय तक बंद रही बिजली सप्लाई
करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों व मकानों में लगे बिजली के मीटर धूधू कर जल उठे तो कम्प्यूटर की दुकान में रखा कम्प्यूटर लैपटाप एलसीडी आदि कई उपकरण व अन्य दुकानों के विद्युत उपकरण जल जाने से हजारों रु पए का नुकसान हुआ है। फाल्ट होने से करीब पांच घंटे पूरे नगर की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ी।
सुबह दस बजे के करीब अचानक बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई और तार टूट कर नीचे गिरे। बिजली केबल को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्पार्किंग इतनी अधिक तेज थी कि लोग यहां वहा भाग खड़े हुए करीब पांच मिनिट तक स्पार्किंग होने के बाद तार टूट, तब तक आसपास के दुकानदार जफर खां, संजय जैन टीवी, संजू, सतीश, पप्पू धोखेड़ा वाले, जैन धर्म शाला, चैत्यालय सहित अन्य के विद्युत मीटर धू धू कर जल उठे। मशकूर खां बैहलोट वालों की दुकान की मीटर तो जला ही वहां रखा कम्प्यूटर लैपटाप, एलसीडी, स्टैबलाइजर सहित अन्य विद्युत उपकरण जल गए। बिजली सप्लाई प्रारम्भ होने के बाद नुकसान का सही आंकलन किया जा सकेगा। वहीं चिंगारियां गिरने से चारे में आग लगने से ट्रेक्टर जलने से बच गया लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया।
बाल बाल बची वृद्धा
70 साल की वृद्धा भागवती बाई के ऊपर तार गिरे लेकिन बाल बाल बच गई। उनका कहना है कि एक माह में तीसरी बार विद्युत तार टूटे है। विभाग को स्थाई समाधान करना चाहिए ताकि कोई अनहोनी न हो पाए। आज भी कई लोग करंट की चपेट में आने से बच गए। यह तो अच्छा हुआ कि स्कूल का समय था। बच्चे स्कूलों में थे अन्यथा बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
जनप्रतिनिधियों ने जताया रोष
जल सभापति प्रीती राजेश घोषी का कहना है कि विद्युत तारों केबल आदि में आए दिन फाल्ट होने की घटनाएं हो रही है। शुरू गर्मी में जब यह हाल है तो अप्रैल मई की गर्मी में क्या हाल होगा। विद्युत विभाग इस ओर ध्यान दे तथा जिनके विद्युत मीटर जले है उनके बिना शुल्क के मीटर बदले जाए और जिनके उपकरण जले है उनके नुकसान की भरपाई विभाग द्वारा अथवा जो विद्युत केबल मोबाइल टावर के लिए गई है उनसे करवाई जाए।
नुकसान की भरपाई होना मुश्किल
सहायक अभियंता पंकज कटियार का कहना है कि गिलहरी के कारण विद्युत तार टकराने से चिपक गए और घटना घटित हो गई जिसे तत्काल सुधारा गया है। घरों की लाइनों में भी सुधार करवाया जा कर उन्हें भी विधिवत चालू कराया जाएगा। रही नुकसान के भरपाई की बात तो वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी गई है वे निर्णय लेगें कि क्या करना है।