Type Here to Get Search Results !

बीजेपी का आरोप, गुंडों को वोट देने कह रहीं आतिशी

नई दिल्ली 
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ऐसा कहते हुए सुनी जा रही हैं कि हमें बीजेपी को हराना है और अगर उसे हराने का माद्दा रखने वाली पार्टी से कोई गुंडा भी खड़ा हुआ है तो आप उस वोट दें। दरअसल, दिल्ली बीजेपी ने आतिशी के इस 59 सेकंड के विडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 



आतिशी इस विडियो में कह रही हैं, 'हम सबकी यह जिम्मेदारी की बनती है कि हमें वहां ऐसे कैंडिडेट और पार्टी को वोट देना है जो बीजेपी को हरा सकती है। लेकिन हमें भी पता है और यह फैक्ट है कि बीजेपी को कोई सिंगल पार्टी नहीं हरा सकती। अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग पार्टी उसे हराने का माद्दा रखती है। यूपी में बीजेपी को सिर्फ एसपी-बीएसपी गठबंधन हरा सकता है और कोई नहीं हरा सकता है। अगर हम यूपी वोटर होते तो हमें जाकर एसपी-बीएसपी गठबंधन को वोट देना चाहिए था चाहे उनका जैसा भी कैंडिडेट हो। हमारे एक जानकार हैं उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारे इलाके का कैंडिडेट गुंडा है मैं क्या करूं? मैंने कहा कि ऐसे में आंख बंद कर गठबंधन उम्मीदवार को वोट दीजिए। क्योंकि यह ऐसा चुनाव है जिसमें बीजेपी को हराना है।'

उधर, बीजेपी ने आतिशी के इस विडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। और उसका कहना है इसने आप का असली चेहरा सामने ला दिया है। बीजेपी ने ट्वीट किया, 'AAP की पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी मार्लेना खुलेआम गुंडों को वोट देने को कह रही हैं। यही है इनका और इनकी पार्टी का असली चेहरा। अगली बार अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता स्वच्छ राजनीति का ढोंग करे तो उनसे पूछिएगा जरूर कि भाईसाहब इतना दोगलापन लाते कहां से हो ?' 

दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान को जहां अब 14 दिन ही शेष रह गए हैं वहीं सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है। इससे पहले आप विधायक अमानतुल्ला को इमामों चेक देते हुए देखा गया था जिसके बाद बीजेपी ने आप पर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण और उन्हें लुभाने की कोशिश का आरोप लगाया था। वहीं, आप बीजेपी के उम्मीदवारों पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगा चुकी है। आप उम्मीदवार राघव चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी के खिलाफ कोर्ट का भी रुख किया है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.