Type Here to Get Search Results !

अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, अब अच्छे दिन का नारा क्यों त्यागा?

लखनऊ 
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इस क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वह अब चुनाव में कभी विकास या अच्छे दिनों की बात क्यों नहीं करते। अखिलेश ने मोदी पर अपने कामों की जगह विपक्ष, विदेशी दुश्मन आदि की बात करने का भी आरोप लगाया है।

रविवार को अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विकास पूछ रहा है: प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नहीं? वो कभी विपक्ष की बात करते हैं, कभी विदेशी दुश्मन की और कभी अपने मन की। इन सबके नाम पर वो ताली पीटकर नाटक करते हैं, लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नहीं बजाते? इस बार उन्होंने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया?' 

अखिलेश ने इस ट्वीट के साथ दो फोटोज भी पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में अखिलेश पत्नी डिंपल के साथ खड़े हैं। वही दूसरी तस्वीर में समाजवादी पार्टी के समर्थकों को दिखाया गया है। ये तस्वीर कन्नौज में महागठबंधन की रैली के दौरान की है। 

अखिलेश के अलावा पीएम मोदी ने भी कन्नौज में बीजेपी का प्रचार किया था। वहां एक जनसभा में उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा था। कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा था कि तीनों का सिर्फ एक ही मंत्र है कि जात-पात जपना, जनता का माल अपना। इसके साथ ही पीएम ने 'आएगा तो मोदी ही' का नारा भी लगवाया था। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोक दल मिलकर चुनाव लड़ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.