भोपाल। नगर निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये मतदाता जागरूकता अभियान (SENSE) चलाया जाएगा। अभियान की गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिये जिला एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय के लिये जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और परियोजना अधिकारी शहरी
विकास अभिकरण (डूडा) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिये जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और तहसील स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।