Type Here to Get Search Results !

जुलाई-सितंबर में 11262 करोड़ रु. का रिकॉर्ड मुनाफा, सालाना आधार पर 18% ज्यादा

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को जुलाई-सितंबर में 11,262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह अब तक का सबसे ज्यादा है। पिछला रिकॉर्ड इसी साल जनवरी-मार्च तिमाही का है। उस तिमाही में कंपनी को 10,362 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर का मुनाफा तिमाही आधार पर 11.5% और सालाना आधार पर 18.3% ज्यादा है। रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.8% बढ़कर 1 लाख 63 हजार 854 करोड़ रुपए रहा। ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 9.4 डॉलर प्रति बैरल रहा। यह पिछली 5 तिमाही में सबसे ज्यादा है। रिटेल और डिजिटल कारोबार में भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। कंपनी ने शुक्रवार को नतीजे घोषित किए।

रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो का जुलाई-सितंबर में 990 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह सालाना आधार पर 45.4% और तिमाही आधार पर 11.1% ज्यादा है। अप्रैल-जून में मुनाफा 891 करोड़ और पिछले साल जुलाई-सितंबर में 681 करोड़ रुपए था। ऑपरेटिंग रेवेन्यू 12,354 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही के रेवेन्यू (9,240 करोड़ रुपए) के मुकाबले 33.7% अधिक है। जियो के सब्सक्राइबर की संख्या सितंबर के आखिर तक 35.52 करोड़ पहुंच गई। जून तिमाही में 33.13 करोड़ थी।
'जियो हर महीने 1 करोड़ नए ग्राहक जोड़ रही'
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल सर्विस कंपनी बनी हुई है। हम हर महीने 1 करोड़ नए ग्राहक जोड़ रहे हैं। जियो सिर्फ सब्सक्राइबर और रेवेन्यू में ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी नहीं, बल्कि ये डिजिटल गेटवे ऑफ इंडिया बन चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.