नई दिल्ली। कई लोगों का अनुमान है कि तेज गर्मी पड़ने पर कोरोनोवायरस का असर खत्म हो जाएगा। सरकार के मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडिया ने यह सवाल किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा कि कोरोना पर गर्मी का असर पड़ेगा। सभी को ऐसा लगता है कि ड्रॉपलेट गर्मी के कारण सूख जाएंगे और संक्रमण कम होगा। अगर ऐसा होगा तो यह दिखेगा, ऐसा होगा तो हम बताएंगे।
केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं। रैपिड टेस्ट डायग्नोसिस के लिए नहीं है यह शोध कार्य के लिए हैं।
- हॉटस्पॉट में जिनको भी बुखार, सर्दी और खांसी होती है उनका टेस्ट किया जाता है। ऐसा नहीं है कि हम टेस्ट कम कर रहे हैं। जिन स्थानों पर 2 प्रतिशत से कम संक्रमण दर हैं वहां भी 5 सैम्पल्स की जांच करेंगे।
- हमारा टेस्ट बिल्कुल दूसरे देशों की तरह ही है। हमारा नेटवर्क भी अच्छा है। जिन लोगों को लक्षण आए हैं उन्हें टेस्ट करवाने के लिए आगे आना चाहिए।
- गृह मंत्रालय ने कहा- राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लागू करने के प्रयास बढ़ा दिए हैं। गेहूं, चावल, दाल और दूध की आपूर्ति संतोषजनक है।
संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 31 हो गई है। आज 660 मामले सामने आए। इनमें महाराष्ट्र में 165, मध्यप्रदेश मे 182, राजस्थान में 28, उत्तरप्रदेश में 38, गुजरात में 105, और बिहार में 8 नए मरीज मिले हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 12 हजार 759 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 10 हजार 824 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 514 ठीक हो चुके हैं। अब तक 420 मौतें हुई हैं।
कोरोना जांच के सैम्पल ले जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तरप्रदेश के बागपत में गुरुवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के चीता हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। वह लेह से कोरोना की जांच के सैम्पल लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। सूचना मिलते ही गाजियाबाद स्थित हिंडन से इंजीनियर्स मौके पर पहुंचे। करीब आधा घंटे बाद हेलीकॉप्टर वापस हिंडन के लिए रवाना हो गया।
27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।