Type Here to Get Search Results !

दलित परिवार ने पूजा के लोटे में पेशाब पिलाया क्षुब्ध युवक फांसी पर झूला


  • मौत से पहले सुसाइड नोट और वीडियो में दिया घटना का विवरण
  • मोबाइल पर अपना वीडियो अपलोड कर गया मृतक
  • पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा 
  • जागरण संवाददाता शिवपुरी/ मप्र 

शिवपुरी। जिले के करैरा अनुविभाग अंतर्गत थाना अमोला के ग्राम साजोर में बुधवार को सवर्ण परिवार के एक युवक ने इस बात से क्षुब्ध होकर होकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके साथ गांव के ही दलित परिवार की दो महिलाओं ने एक युवक के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी और दलित युवक ने उसके पूजा के लोटे में पेशाब कर उसे पिला दी। मृत्यु पूर्व इस युवक ने एक पृष्ठ का सुसाइड नोट और अपने मोबाइल पर खुद का वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण गांव के ही दलित परिवार की दो महिलाओं और एक युवक द्वारा हैंड पम्प पर की गई मारपीट तथा पेशाब पिलाया जाना बताया है । यह मामला खासा तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मृतक के परिजनों ने देर शाम तक उसका शव भी पुलिस को सौंपने से मना कर दिया इनका कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज नहीं की जाती तब तक वे शव का क्रिया कर्म नहीं करेंगे। पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज किया तब शव को पीएम के लिए सौपने पर पीडि़त पक्ष तैयार हुआ।

मृतक ने जो सुसाईड नोट छोड़ा है उसके अनुसार ग्राम साजोर निवासी सुशील शर्मा का पुत्र विकास शर्मा उम्र 18 वर्ष बुधवार सुबह अपनी घर के समीप स्थित माता के मंदिर पर जल चढ़ाने गया हुआ था। इस दौरान गांव के हैंडपंप पर पानी भर रहे दलित परिवार के सदस्य मनोज कोली तारावती कोली और प्रियंका कोली ने अपने बर्तनों पर पानी के छींटे पडऩे से नाराज होकर न केवल विकास शर्मा के साथ मारपीट कर दी बल्कि उसके पूजा के लोटे में मनोज कोली ने पेशाब कर उसे जबरन पिला दिया इस अपमान से क्षुब्ध होकर विकास शर्मा ने घर आकर एक सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो भी अपने मोबाइल पर अपलोड किया जिसमें उसने इस घटना का जिक्र किया है।
यह लिखा सुसाइड नोट में 
विकास ने मौत से पहले एक पृष्ठीय नोट में लिखा है कि मैं विकास शर्मा आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी आत्महत्या करने का कारण मनोज गोली प्रियंका कोली तारावती कोली हैं। जब मैं माता के पास जल चढ़ाने गया था तो तारावती कोली प्रियंका कोली हैंडपंप पर पानी भर रही थीं। जब मैं लौटा भरने गया तो वह मुझे देखकर धीरे.धीरे पंप चलाने लगी, उनका पानी भर गया तो मैंने अपने लोटे को धोया इस दौरान थोड़ा सा पानी उनके बर्तनों पर चला गया जिससे वह तीनों उसे गाली देने लगे। गाली देने से मना किया और कहा कि मैं तुम्हारे बर्तन साफ कर देता हूं इन तीनों ने मुझे बाल पकड़ कर घसीटा और मनोज कोली ने बिना कुछ सुने मेरे पूजा के लोटे में पेशाब कर दिया और फि र लोटे से जबरन मुझे पेशाब पिला दिया। तारावती प्रियंका और मनोज ने मुझे अकारण पीटा और आत्महत्या करने पर मजबूर किया इन तीनों की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। पापा मम्मी मुझे माफ कर देना मैं आपको बिना कुछ बताए आत्महत्या कर रहा हूं। मनोज कोली तारावती कोली प्रियंका कोली तुम लोगों ने मेरे मुंह में पेशाब डालकर मुझे अपवित्र कर दिया है, तुम लोग भी तड़प तड़प के मरोगे, यह मेरी बद्दुआ है। पापा मम्मी गुलशन का ख्याल रखना
तुम्हारा विकास शर्मा

विकास ने वीडियो में भी जो संदेश दिया है उसमें अपनी मौत का गुनहगार इन तीनों को बताते हुए आत्महत्या करना बताया है। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के विरुद्घ धारा 306 आईपीसी का मामला देर शाम दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सामाजिक हलकों में भी एक मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.