पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया
भोपाल। पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में मुरैना दूध डेयरी के मालिक व उसकी भाभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया गया है। पहले मामले की जांच कोलार थाना पुलिस ने की थी। मामले में लीपापोती होता देख मृतिका के परिजनों ने अधिकारियों से गुहार लगाई। जिसके बाद जांच सीएसपी टीटी नगर उमेश तिवारी को सौंपी गई। आखिरकार 11 माह बाद मृतिका के पति व उसकी भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय रिचा गुप्ता पति राहुल गुप्ता, डीके-5/217 दानिश कुंज कोलार में रहती थीं। उनके पति राहुल की मुरैना दूध डेयरी नाम से दुकान है। राहुल व रिचा ने प्रेम विवाह किया था। 23 दिसंबर 2020 बुधवार की दोपहर को परिवार के सभी लोग घर में थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे रिचा बाथरूम में नहाने गई थी। इसी दौरान गिर पड़ी। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने महिला का पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ सामने आया था। मामले की जांच कोलार थाना पुलिस कर रही थी। लंबी जांच के बाद भी पुलिस की कायर्वाही नहीं होता देख मृतिका के परिजनों ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई। जिसके बाद जांच सीएसपी टीटी नगर उमेश तिवारी को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि शादी के बाद से राहुल पत्नी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने मृतिका की जेठानी नीलम गुप्ता को भी सह आरोपी बनाया है। रिचा ने पति और अपनी जेठानी से मानसिक प्रताडना के चलते खुदकुशी की थी। सीएसपी उमेश तिवारी की जांच के बाद पुलिस ने मृतका के पति और जेठानी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दहेज प्रताडना की धारा भी लगाई है।