Type Here to Get Search Results !

खरगोन जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोतरीः निमाड़ क्षेत्र होगा लाभान्वित

भोपाल। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 के.व्ही. अति उच्च दाब सब स्टेशन बड़वाह में 160 एम.व्ही.ए. क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर खरगोन जिले की पारेषण क्षमता में वृद्धि की है। इस क्षमता वृध्दि से समूचे निमाड़ क्षेत्र की विद्युत पारेषण व्यवस्था को उल्लेखनीय फायदा पहुँचेगा।

मुख्य अभियंता श्री राज किशोर खंडेलवाल ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से निमाड़ क्षेत्र के खरगोन जिले में क्रियाशील 12 अतिउच्चदाब सबस्टेशनों को फायदा पहुँचेगा साथ ही उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर उपलब्ध हो सकेगी।

श्री खंडेलवाल ने जानकारी दी कि इस नए 160 एम.व्ही.ए. क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर लगने से जिले की पारेषण क्षमता बढ़कर 1761 एम.व्ही.ए. की हो गई है। खरगोन जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 12 अति उच्च ताप सब स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इन सब स्टेशनों में 220 के व्ही के 2 अति उच्च दाब सबस्टेशन तथा 132 के.व्ही. के 10 अति उच्च दाब सबस्टेशन क्रियाशील हैं।

खरगोन जिले में 54 वर्ष पहले 28 नवम्बर 1968 को पहला 132 के.व्ही. अतिउच्चदाब सबस्टेशन बड़वाह में ऊर्जीकृत हुआ था। उस समय उसकी क्षमता 12.5 एमव्हीए की थी, जो आज बढ़कर 132 के.व्ही. साइड 143 एम.व्ही.ए. की हो गई है। खरगोन में दूसरा सबस्टेशन 1972 में तथा छोटी खरगोन में 1973 में तीसरा सबस्टेशन ऊर्जीकृत किया गया था। इस समय खरगोन जिले में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 12 अतिउच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.