Type Here to Get Search Results !

स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला में चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत एप्को द्वारा जतरंग वेटलैंड इंटरप्रिटेशन सेंटर भोपाल में पर्यावरण और प्राकृतिक-संरक्षण विषय पर विद्यालयीन छात्रों की चित्रकला तथा महाविद्यालय छात्रों की क्विज प्रतियोगिता हुई। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 छात्र ने उत्साहपूर्वक शामिल होकर पर्यावरण-संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। भोपाल के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक और महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत राष्ट्रीय हरित कोर योजना में प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों के 15 हजार 600 और महाविद्यालयों के 100 ईको क्लब में पर्यावरण- संरक्षण और जन-जागरूकता संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.