मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं। आज यानी 6 नवंबर को आलिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस खास मौके पर आलिया के पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान ने अपनी खुशी जाहिर की है। जहां महेश ने कहा- छोटी के आने से घर बड़ा हो गया है। वहीं सोनी ने लिखा कि आज बेहद खुशी का दिन है। दादी नीतू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर बेबी के आने की खुशी जाहिर की है।
आलिया के पिता महेश भट्ट ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- मैं इस वक्त अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर पा रहा हूं। ये बच्ची रणबीर और आलिया को एक दूसरे के और करीब लाएगी। यह बेहद खास मोमेंट था। मुझे ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो आलिया एक छोटी सी बच्ची थी जो मेरी गोद में रहती थी, वो आज एक बेटी की मां बन गई है। आज जब मुझे मेरी व्हाइफ सोनी का कॉल आया और उन्होंने कहा- आलिया ने बेटी को जन्म दिया है। जिस अंदाज में सोनी ने मुझसे यह बात कही, मैं उसे कभी भी शब्दों में बयान नहीं कर सकता। ऐसा लग रहा था मानों इमोशन का समंदर आ गया हो। छोटी के आने से घर बड़ा हो गया।'
महेश ने बातचीत में आगे कहा, 'सोनी और शाहीन अभी हॉस्पिटल में हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे नातिन से मिलने के लिए इंतजार करना होगा। मैं उससे मिलने के लिए बेहद बेचैन हूं।'