जबलपुर ने विलासपुर को 11 से हराकर मैच जीता
बटियागढ़। बटियागढ़ एम एच क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री गिरीश सोनकिया की स्मृति में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामें आगाज। जिले के बटियागढ़ के स्व. प. गिरीश सोनकिया खेल परिसर में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन एम एच क्लब क्रिकेट संस्था द्वारा कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज सोमवार दोपहर 12:30 बजे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कटारे, जिला पंचायत सदस्य राव ब्रिजेन्द्र सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, बेलखेड़ी सरपंच पं. रूपकिशोर उदेनिया और जनपद पंचायत अध्यक्ष मंगल कुशवाहा द्वारा किया गया। वहीं इस टूर्नामेंट में अलग अलग राज्यों की 8 टीमें शामिल हुई है।
जिसमें आज पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ से बिलासपुर और मध्यप्रदेश से जबलपुर के मध्य खेला गया। जहां पर बिलासपुर टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने निर्णय लिया। वहीं बिलासपुर की टीम से बॉलर कमलेश और देवल ने 3 और 2 विकेट लेकर निर्धारित 20 ओवर में संस्कारधानी जबलपुर को 150 रन पर रोकने में सफल रही। वहीं जवाब में उतरी बिलासपुर की टीम शुरुआत के 2 ओवर में 3 विकेट खोकर लड़खड़ा गई। वहीं मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाला लेकिन अंतिम छड़ो में बिलासपुर की टीम 139 रनों पर सिमट गई। वहीं जबलपुर के बॉलर संकेत के द्वारा 28 रन देकर 4 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई वहीं जबलपुर टीम से संकेत को आज के मैच का मैन आफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक आरपी पटेल, माडल स्कूल प्राचार्य अर्जुन पटेल, कैलाश सिंह, श्रवण जैन, प्रशांत जैन, गुड्डू विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अन्नु खान, साधु चौरसिया एम एच क्लब के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहले मैच के अनुभवी एम्पायर फईम खान और शाहिद अली रहें। एवं पहले मैच की स्कोरिंग सचिन चौरसिया, शिवम् चौरसिया वहीं कॉमेंट्री कृपाल सिंह और साधु चौरसिया के द्वारा की गई।