बेगमगंज। शिक्षा दान करना एक महत्वपूर्ण और अद्वितीय कार्य है जिसका ऋण नहीं उतारा जा सकता, शिक्षित समाज ही उन्नति करता है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित करने का कार्य गुरु करते हैं और उनके शिक्षण कार्य से शिक्षा ग्रहण कर लोग उच्च पदों पर पहुंचते हैं यह सब शिक्षा से ही संभव हो पाता है। हमारे मित्र स्वर्गीय डॉ महेंद्र सिंह तोमर की धर्मपत्नी माया सिंह े तोमर ने अपने 24 वर्ष के सेवाकाल में कर्तव्य और निष्ठा से जो शिक्षा दान का कार्य किया है वह सराहनीय है।
![]() |
मिलन समारोह |
अर्चना मैरिज गार्डन में सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने उक्त बात कही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने गुरुओं का सम्मान पिता के समान करने का आवाहन किया।
30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो चुकी शिक्षिका माया तोमर के पुत्र डॉ जितेंद्र सिंह तोमर एवं डॉ नितिन सिंह तोमर द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित कर मिलन समारोह एवं स्नेह भोज का आयोजन किया था। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, उमा शंकर पांडे, जगदीश लोधी, मनीष जैन सिंघई, बृजेश लोधी, लोक राज ठाकुर, दिनेश गुप्ता अंशुल महाराज, राजा बाबू सेन, संदीप कंडया, विक्रम ठाकुर, सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग मौजूद थे जिन्होंने श्रीमती तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट कर गृहस्थ जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की।