Type Here to Get Search Results !

शैक्षणिक अध्ययन कर स्टूडेंट्स का दल लौटा "

बेगमगंज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय  प्रभारी प्राचार्य  कल्पना जंभुलकर के नेतृत्व एवं रूसा वर्ल्ड बैंक प्रभारी  राकेश कनेल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के स्टूडेंट्स का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम  रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी रायसेन द्वारा आयोजन किया गया। 
शैक्षणिक भ्रमण करके लौटा महाविद्यालीन  स्टूडेंट्स का दल  

15 मार्च को प्रातः 8  बजे प्रभारी प्राचार्य  कल्पना जम्भुलकर  द्वारा हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया गया था । दो दिवसीय भ्रमण के बाद महाविद्यालय के सभी 37 स्टूडेंट्स विद्या अध्ययन कर लौट आए हैं जिन्होंने अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि शैक्षणिक भ्रमण ज्ञानवर्धक रहा उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला महाविद्यालय द्वारा इसी प्रकार प्रत्यक्ष प्रणाली से विद्या अध्ययन कराया जाता है तो इसके सार्थक परिणाम भविष्य में सामने आएंगे ।

स्टूडेंट्स के शैक्षणिक भ्रमण स्थल पर पहुंचते ही आरएनटीयू के डॉ .पदमेश चतुर्वेदी द्वारा स्वागत किया गया ।

उसके उपरांत डॉ. टी.रवी किरण द्वारा सोलर ऊर्जा, सुश्री श्रेया शर्मा द्वारा दल में शामिल स्टूडेंट्स को पॉलीहाउस की कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझाते हुए बताया कि विभिन्न प्रकार के फूल और सब्जियां अनुकूल मौसम का निर्माण करके कैसे उगाई जा सकती हैं एवं इसे अपनाते हुए इसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा सकता है।

श्रेया शर्मा द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी और नेशनल ड्रामा एकेडमी का भी भ्रमण कराकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ मेंबर को महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शैक्षणिक भ्रमण के अंतिम चरण में आज सुबह सुश्री कीर्ति जैन द्वारा स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।

अंत में प्रो.डॉ. संगीता जोहरी द्वारा आरएनटीयू की उपलब्धि एवं विभिन्न प्रकार के कोर्सेज से  स्टूडेंट्स को तत्काल प्लेसमेंट की सुविधा मिलती है पर एक लेक्चर  देते हुए मार्गदर्शन दिया । शैक्षणिक भ्रमण दल में महाविद्यालय के  37 छात्र- छात्राओं सहित महाविद्यालय स्टाफ से रूसा एवं वर्ल्ड बैंक प्रभारी  राकेश कनेल, प्रो.प्रताप सिंह कोली, प्रो.  आकांक्षा सिंह एवं प्रो.  दीपिका कलमें  शामिल रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.