Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण शिविर आयोजित

बेगमगंज। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला रायसेन द्वारा जनपद स्तरीय दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए एक शिविर का आयोजन आईटीआई भवन में किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दूरदराज इलाकों से आए हुए दिव्यांगों से मुलाकात कर उन्हें शासन की योजना के तहत उपकरण प्रदान कराए।

दिव्यांगजन से चर्चा कर उन्हें उपकरण दिलाते विधायक

इस अवसर पर जनप्रिय विधायक  रामपाल सिंह ने शिविर में दिव्यांग जनों एवं उनकी परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शासन की हर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा ऐसे शिविर दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होंगे, यह एक पुनीत कार्य है जहां दिव्यांगजनों को उपकरण तो मिलेंगे ही बल्कि उन्हें शासन द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। सरकार की मंशा है की अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे में सरकार दिव्यांग जनों को भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभ देने में पीछे नहीं है अब उन्हें उपकरण भी प्रदान किए जा रहे हैं इस तरह के समय पूरे जिले में अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि कोई भी किसी भी प्रकार का दिव्यांग उपकरण आदि के लाभ से वंचित न रह जाए।

शिविर में जिला स्तर से आए हुए डॉक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण करने के उपरांत उन्हें विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया।

शिविर में एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार एनएस परमार, जनपद सीईओ आशीष जोशी, एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े, थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, बृजेंद्र बड़ेदा, पार्षद बृजेश लोधी, भोला शंकर पाराशर सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अंत में आभार सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक मनोज बाथम ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.