मुंबई। हाल ही में जुरासिक पार्क के एक्टर सैम नील ने अपने फैंस को मेमॉयर लिखकर बताया है कि उन्हें थर्ड स्टेज ब्लड कैंसर है। अपनी लाइफ पर लिखे इस मेमॉयर में सैम ने लिखा है कि मार्च 2022 में जुरासिक पार्क डोमिनियन की शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें एनजियोइम्म्युनोब्लास्टिक टी-सेल लिंफोमा है।
उन्होंने अपने मेमॉयर की शुरुआत इस लाइन से की है - क्या मैंने आपको कभी इस बारे में बताया है ? तो, बात ये है कि मैं बड़ी मुश्किल में हूं। और, शायद मैं मर रहा हूं। मुझे जल्द ही इसे (मेमॉयर को) पूरा करना होगा।