बेगमगंज। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर खेल युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी के निर्देशन में बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता विकासखंड बेगमगंज के सीएम राइज स्कूल में संपन्न हुई।
खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए एसडीएम शौरभ मिश्रा । |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सौरभ मिश्रा ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के बाद उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी खिलाड़ियों से आव्हान किया कि वह अपने- अपने खेलों की प्रतिभाओं में कड़ी मेहनत से सफल होकर अपने नगर सहित देश का नाम रोशन करने के लिए अग्रसर रहें । आपकी अथक मेहनत सार्थक हो ऐसी में कामना करता हूं ।
एसडीएम श्री मिश्रा के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । बालक -बालिका वर्ग के उपस्थित खिलाड़ियों के बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई संपन हुई । विजेता खिलाड़ियों को बालाजी डेरी अमूल दूध संचालक रजत शर्मा ने मिल्क शेक की एक-एक बोतल देकर उनके शारीरिक रूप से फिट रहने की सभी खिलाड़ियों को सलाह दी ।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक सुभाष रैकवार की अगवाई में आयोजित कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य एमएल बघेले, पीटीआई आरजी नेमा, विक्रम सिंह ठाकुर बॉक्सिंग कोच राहुल कुशवाहा, वैष्णवी प्रजापति, रमेश रैकवार, योगेश चक्रवर्ती के द्वारा प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान किए गए। अंत में ब्लॉक खेल समन्वयक सुभाष रैकवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।