पिकअप और बाइक की जोरदार भिडंत में दो गंभीर हालत में सागर रेफर
बेगमगंज। तहसील अंतर्गत सुल्तानगंज में तेज रफ्तार दूध वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना सुल्तानगंज पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे घायलों को उठाकर अस्पताल लाए जहा पर डॉक्टर सत्यम सोनी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया । घायलों की हालत नाजुक देख दोनों घायलों को सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां पर उपचार के बाद ब्रजपाल यादव को नाजुक हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
![]() |
घायलों को ले जाते हुए |
जानकारी के मुताबिक बारह गांव निवासी ब्रजपाल यादव अपने बहनोई कल्याणपुर निवासी रामेश्वर यादव के साथ छोटी बहिन के घर गुलवाड़ा गांव जा रहा था। रास्ते में सुल्तानगंज इंडेन गैस एजेंसी के समीप दूध वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर दोनों को गंभीर घायल कर दिया और दूध वाहन चालक गाड़ी लॉक कर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू करदी हैं।