Type Here to Get Search Results !

सब धर्माे ने एक मंच से पुकारा, शांति पर अधिकार हमारा

हइया अलल फलह मूवमेंट के तहत हुई सर्वधर्म सद्भाव सभा   

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर।

वर्ल्ड इंटरफेथ हारमोनी वीक पर हइया अलल फलह मूवमेंट के तहत धार्मिक सद्भाव एवं शांति के लिए अन्र्तराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सईद खां फलाही द्वारा सर्वधर्म सद्भाव का आयोजन किया गया। सभा का संचालन जाॅन डिसूजा एवं वीरेन्द्र कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुब्बारे एवं कबूतर उड़ाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वीरेन्द्र एण्ड पार्टी ने स्वागत गीत व धार्मिक सहिष्णुता के गीत गाये। सभा में साधुसंतो, ईसाई, सिक्ख, मुस्लिम धर्मगुरूओं और नागरिकों ने भाग लिया।

सब धर्माे ने एक मंच से पुकारा, शांति पर अधिकार हमारा
सभा में फलाही ने कहा कि संसार का कोई भी धर्म इंसान से नफरत करना नहीं सिखाता। सभी धर्मांे का आधार सहिष्णुता, सहआस्तित्व, शांति, करूणा एवं प्रेम है। उन्होंने उपस्थित लोगों से ऐसे स्वार्थी तत्वों से सावधान रहते हुए अपने देश और समाज को प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिये साम्प्रदायिक सद्भाव को जन - जन के बीच मजबूत करने का आह्वान किया।

सभा को सेंट पाल्स इंटर कालेज के फादर उदय डिसूजा, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के इंचार्ज मो0 वसी, कवि धर्मवीर मिश्रा, मीनू मिश्रा, शायर शोला तिलहरी, मा0 इकबाल खां, प्रवक्ता जेएस ओझा, खलीक अहमद, रानी, जफर अंसारी एडवोकेट ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर इस्तेजाब अली खां ने अपनी जादूगरी के भी जलवे बिखेरे। कार्यक्रम में सगीर अहमद, फूल मियां, प्यारे मियां, विनोद, राकेश, संजय, नौशाद, चांद मियां, आसिफ, अमनदीप, हरप्रीत सिंह, सर्वजीत सिंह, सुमित सिंह, नीरा डिसूजा, रेहान अंसारी, हसीब खां, आबिद मंसूरी, खालिद खां, सरताज अन्सारी, जाॅन डिसूजा समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.